Harmanpreet Kaur named captain of ICC Women's World T20 XI | वनइंडिया हिंदी

2018-11-26 101

India's batting star Harmanpreet Kaur was named captain of the ICC Women's World Twenty20 XI, which also featured opener Smriti Mandhana and leg-spinner Poonam Yadav.A selection panel picked up the team on the basis of the players' performances in the tournament, which concluded on Sunday with Australia winning the title.

#Women's World T20 XI #HarmanpreetKaur #Women'sWorldT20

भारत की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को रविवार को आईसीसी महिला विश्व टी20 एकादश का कप्तान चुना गया जिसमें सलामी बल्लेबाज स्मृति मंदाना और लेग स्पिनर पूनम यादव भी शामिल हैं, रविवार को समाप्त हुए टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर टीम का चयन किया गया। ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने फाइनल में इंग्लिश महिला टीम को हराते हुए चौथी बार महिला विश्व टी20 का खिताब जीता है